SAMACHAR

तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर...बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण...

Aligarh News : अलीगढ़ में बिना नक्शा पास कराए ही अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए (अलीगढ़ विकास प्राधिकरण) की कार्रवाई लगातार जारी है इस क्रम में बृहस्पतिवार को शहर में करीब 93 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की गई तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया... 

कॉलोनी विकसित करने के साथ ही प्रोपर्टी डीलर द्वारा प्लॉट की बिक्री शुरू कर दी गई थी इसमें अलीगढ़ एयरपोर्ट के निकट करीब 60 बीघा क्षेत्रफल की कॉलोनी भी शामिल है एडीए टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से इन कॉलोनियों की सड़क और प्लॉट की नींव को उखाड़ दिया। एडीए के अधिकारियों ने बताया कि खैर रोड पर जीवन ज्योति अस्पताल के बराबर में वीरपाल सिंह द्वारा आठ बीघा क्षेत्रफल में बिना ले आउट के ही कॉलोनी विकसित कर दी गई थी... 

जेसीबी मशीन की मदद से इस कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया इसके बाद टीम ने इसी अस्पताल के पीछे 25 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की गई कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया प्लॉट एवं नींव को उखाड़ दिया गया एडीए टीम गांधीपार्क थाना क्षेत्र में अलीगढ़ एयरपोर्ट के निकट पहुंची यहां पर भूपेंद्र सिंह द्वारा 60 बीघा क्षेत्रफल में बिना ले आउट के ही कॉलोनी विकसित कर दी थी जेसीबी से मुख्य द्वार को ध्वस्त कर दिया मुख्य द्वार, प्लॉट एवं सड़कों को उखाड़ दिया गया। करीब तीन घंटे तक यहां ध्वस्तीकरण हुआ... 

एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शहर के लोगों से ले- आउट पास कराकर ही कॉलोनी विकसित करने की अपील की है कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता आरके गुप्ता, अवर अभियंता गंगेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, यासीन खां, श्यामवीर, विश्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे... 


You can share this post!