बिजनौर : चांदपुर में नगरपालिका परिषद के आउट-सोर्सिंग सफाई कर्मचारी 2 दिन से हड़ताल पर है हड़ताल कर सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया है आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का कार्य बंद कर नगर पालिका में अनिश्चितकालीन धरना जारी है सफाई कर्मचारियों की 7 सूत्रीय मांगे हैं जिसको लेकर उन्होंने सफाई कार्य बंद कर रखा है....
दरअसल मामला बिजनौर जिले की नगरपालिका परिषद चांदपुर का है जहां नगरपालिका परिषद चांदपुर के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जून जुलाई के वेतन के भुगतान सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिन से कार्य बंद कर रखा है कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर है दो दिन से आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर पालिका में धरना शुरू कर दिया धरने पर बैठे कर्मचारियों ने ईपीएफ का पैसा उनके खाते में जमा कराने, संविदा,ठेका कर्मचारियों को शासनादेश अनुसार वर्दी दिये जाने, आश्रित कर्मचारी जितेन्द्र के पुत्र तुषार की नियुक्ति करने,नाला गैंग के 40 सफाई कर्मचारियों का एक माह का वेतन दिलाये जाने की मांग की है वहीं सफाई व्यवस्था ठप्प होने से नगर वासी परेशान हैं नगर के गली मोहल्लों में कूड़ा पड़ा सड़ रहा है नगर के लोग कूड़े की बदबू से परेशान हैं दुकानदार दुकान के सामने कूड़ा देखकर कुड़ रहे हैं....
धरने पर बैठने वालों में ये लोग हैं शामिल
धरने पर बैठने वालों में राकी दीपक कुमार,अजय कुमार, अक्षय कुमार, अश्विनी,पवन कुमार, कपिल कुमार, राहुल, संजीव कुमार, सुमित कुमार, शुभम कुमार,सादिक, सुहेल,शोहराब अली आदि शामिल थे....