SAMACHAR

नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत, पहली अग्निपरीक्षा में पास हुए CM सुक्खू....

Shimla News: नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. कुल 34 वार्ड में से 24 वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. नगर निगम शिमला में मेयर और डिप्टी मेयर बनाने के लिए 18 वार्डों पर जीत की जरूरत थी, लेकिन कांग्रेस ने 24 वार्डों पर जीत हासिल कर ली. वहीं, भारतीय जनता पार्टी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 9 सीटों पर जीत के साथ ही भाजपा को संतुष्टि करनी पड़ी है. वहीं, माकपा ने भी समरहिल वार्ड में जीत हासिल कर सभी को चौंकाया है. आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम शिमला चुनाव में भी जनता ने आम आदमी पार्टी को करारा झटका दिया है..... 

किस वार्ड में कौन जीता ?

कांग्रेस ने टूटू, अनाडेल, कैथू, मज्याठ, बालूगंज, कच्चीघाटी, टूटीकड़ी, नाभा, राम बाजार, लोअर बाजार, जाखू, बेनमोर, इंजन घर, लोअर ढली, संजौली चौक, शांति विहार, भट्ठाकुफर, मल्याणा, सांगटी, छोटा शिमला, कंगनाधार, विकासनगर, कनलोग और खलीनी में जीत हासिल की है. भाजपा ने भराड़ी, रूल्दुभट्टा, फागली, कृष्णा नगर, अप्पर ढली, पंथाघाटी, कसुम्पटी, न्यू शिमला और पटयोग में जीत हासिल की. माकपा को समरहिल वार्ड में जीत मिली है... 

11 साल बाद जीती कांग्रेस

नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब मेयर-डिप्टी मेयर कांग्रेस पार्टी के ही बनेंगे. 11 साल बाद कांग्रेस के डिप्टी मेयर नगर निगम की सत्ता पर काबिज होंगे. इससे पहले साल 2007 से लेकर साल 2012 तक कांग्रेस के मेयर और डिप्टी में रहे थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत के लिए शिमला की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के चयन के लिए वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बनाई जाएगी और पार्षदों की सहमति के बाद मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव होगा... 

CM सुक्खू ने व्यक्त किया आभार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला की जनता ने उनके कामों पर मुहर लगाई है. CM सुक्खू ने कहा कि शिमला को मिनी हिमाचल की कहा जा सकता है. क्योंकि यहां हर जिले से लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, उससे जनता प्रभावित है. इसका सबूत नगर निगम का चुनाव के परिणाम में मिल गया है..... 

You can share this post!