SAMACHAR

नगर निगम और शहरी विकास प्राधिकरण के बीच उलझा मार्केट की पार्किंग का निर्माण....

यमुनानगर : सेक्टर-17 की मार्केट की पार्किंग का निर्माण शहरी विकास प्राधिकरण और निगम के बीच उलझ गया अनदेखी के चलते यहां 15 साल से मरम्मत तक नहीं हुई अब यहां गड्‌ढे हो चुके हैं गड्‌ढों में भरा पानी लोगाें की परेशानी बढ़ा रहा है वार्ड-7 के पार्षद राम आसरा ने बताया कि यह मुद्दा हाउस की मीटिंग में उठाया था उस समय निगम अधिकारियों ने कागज मांगे थे....

 तर्क दिया था कि जब तक प्राधिकरण इसे निगम के हैंडओवर नहीं करता तब तक यहां कार्य शुरू नहीं किया जा सकता पार्षद ने बताया कि उनकी शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बात हुई थी प्राधिकरण के कार्यालय से उन्हें बताया गया था कि सेक्टर की मार्केट निगम को हैंडओवर कर चुके हैं इसका लेटर भी अधिकारी ने दिखाया था जब उन्होंने यह बात मीटिंग में बताई तब भी अधिकारियों ने कागज दिखाने की बात कही भारद्वाज ने बताया कि जब वे अधिकारी का लिखा लेटर देख सकते हैं.... 

ऐसे में निगम अधिकारी भी कार्यालय में बैठे ही लेटर मंगा सकते हैं उन्हें लगता है कि अधिकारियों के काम करने की मंशा नहीं है तभी हर मीटिंग में बहाना बना दिया जाता है ऐसी ही इस बार की निगम हाउस की समीक्षा मीटिंग में हुआ है जबकि उनकी ओर से सेक्टर में रहने वाले लोगाें की ओर से पैरवी की गई थी इस पर मेयर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था.... 

एसई धर्मवीर ने शहरी विकास प्राधिकरण से कागज लाकर दिखाने को कहा था अधिकारियों की अनदेखी की खामियाजा सेक्टर के लोग भुगत रहे हैं जब भी मुद्दा मीटिंग में उठाते हैं उस समय तो कहा जाता है कि दुरुस्त करा दिया जाएगा मीटिंग होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है....

 

You can share this post!