SAMACHAR

निगम ने अप्रैल महीने में 800 करदाताओं को भेजे बिल....टैक्स में दी जा रही छूट...

देहरादून: नगर निगम प्रशासन की ओर से वित्तीय वर्ष के आखिरी चार महीने में बकाया करदाताओं को नोटिस भेजने का काम करता है. लेकिन इस बार नए वित्तीय वर्ष में भवन कर वसूली को नगर निगम पहले महीने से ही मुस्तैद हो चुका है. वहीं पहली बार नगर निगम द्वारा एक लाख से अधिक 800 बकायेदारों को अप्रैल में ही बिल भेज दिए गए हैं. यदि बकायादार इस महीने टैक्स जमा नहीं कराते हैं तो अगले महीने उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती... 

tax में दी जा रही छूट

बता दें कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद अप्रैल महीने की शुरुआत से ही हाउस टैक्स जमा करने के लिए निगम में करदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. इस महीने टैक्स जमा करने पर निगम की ओर से 20 प्रतिशत और 05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. वहीं इस बार नगर निगम ने पहले महीने में ही अपना लक्ष्य 8 करोड़ निर्धारित कर रखा है. जिस क्रम में अब तक अप्रैल महीने में निगम में करीब 5 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूला जा चुका है. और इसे 30 अप्रैल तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम के 100 वार्डो में कुल 167577 भवन है जिनमें से करीब सवा लाख भवन टैक्स के दायरे में आते है. इनमें घरेलू और कमर्शियल दोनों शामिल हैं....

करदाताओं को भेजे गये बिल

बता दें कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद अप्रैल महीने की शुरुआत से ही हाउस टैक्स जमा करने के लिए निगम में करदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. इस महीने टैक्स जमा करने पर निगम की ओर से 20 प्रतिशत और 05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. वहीं इस बार नगर निगम ने पहले महीने में ही अपना लक्ष्य 8 करोड़ निर्धारित कर रखा है. जिस क्रम में अब तक अप्रैल महीने में निगम में करीब 5 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूला जा चुका है. और इसे 30 अप्रैल तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम के 100 वार्डो में कुल 167577 भवन है जिनमें से करीब सवा लाख भवन टैक्स के दायरे में आते है. इनमें घरेलू और कमर्शियल दोनों शामिल हैं.... 

You can share this post!