Sirsa :जिला के कस्बा रानियां स्थित नगर पालिका कार्यालय में शु्क्रवार को खूब हंगामा हुआ। नगर पालिका हाउस की बैठक में तीन कमेटियों में पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल करने को लेकर बहस हो गई। बैठक में बाहरी सदस्य बैठने को लेकर भी विवाद हुआ। मामला गाली-गलौज तक जा पहुंचा और एक पार्षद ने चेयरमैन की मेज पर मुक्का भी मार दिया जिससे शीशा भी टूट गया। बैठक रद्द कर दी गई और ये फैसला अब बाद में होगा....
रानियां नगर पालिका में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का एजेंडा था कि सब कमेटियों में पार्षदों का चयन कैसे किया जाए। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि पार्षदों को चुनाव के माध्यम से कमेटियों में शामिल किया जाएगा। जबकि उपस्थित पार्षदों को ये तरीका पसंद नहीं आया। बताया जा रहा है कि बैठक में उपस्थित पार्षद दूसरे तरीके से चयन की जिद पर अड़े थे। बैठक में उपस्थित कई पार्षदों ने कहा कि चुनाव की बजाय हाथ खड़े कर नाम निर्धारित कर लें कि किसे सब कमेटियों में शामिल करना है। बैठक के दौरान चेयरमैन का बेटा भी चर्चा में उतरा तो पार्षदों ने विरोध जता दिया और उसे बाहर जाने का आदेश दिया। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए बाहर जाने से इंकार कर दिया कि चेयरमैन का आदेश होगा तो अवश्य चले जाएंगे....
ये है पूरा मामला
रानियां नगर पालिका में कामकाज चलाने के लिए तीन सब कमेटियों का गठन किया जाना है। ये कमेटियां फाइनेंस कमेटी, सैनीटाइजेशन कमेटी और बिल्डिंग एंड रोड कमेटी है। प्रत्येक कमेटी के पांच सदस्य होते हैं। इनमें चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सचिव स्थायी सदस्य होते हैं। जबकि दो पार्षदों को शामिल करना होता है। लेकिन पार्षदों की संख्या अधिक है तो कमेटी सदस्य के रूप में उनका चयन कैसे किया जाए, इस पर विवाद हो गया। चेयरमैन का मत था कि चुनाव के माध्यम से पार्षदों को चुना जाए जबकि अन्य लोगों की मांग थी कि दूसरे तरीके से। इस पर पहले विवाद, बहस और फिर हंगामा हो गया....
बाहरी सदस्य बैठने को लेकर भी विवाद, चेयरमैन बोले : मेरी पावर है
बैठक के दौरान पार्षदों के अलावा चेयरमैन का बेटा भी बैठक में बैठा था। बताया जा रहा है कि जब चर्चा और बहस हुई तो चेयरमैन का बेटा भी बीच में बोल पड़ा। इस पर पार्षदों ने उसे बाहर जाने के कह दिया। पार्षदों का कहना था कि बैठक में बाहरी सदस्य शामिल नहीं हो सकते। बैठक के दौरान चेयरमेन मनोज सचदेवा ने कहा कि बैठक में किसे बैठाना है, ये चेयरमैन की पावर है....
नियम अनुसार ही बनेंगी कमेटियां : चेयरमैन
इसमें कमेटियां गठन को लेेकर चर्चा हुई। मैंने कहा कि चुनाव के माध्यम से पार्षदों को कमेटी में चुना जाएगा जबकि पार्षद इस तरीके से सहमत नहीं थे। इसलिए विवाद हुआ। जहां तक बाहरी व्यक्ति के बैठक में शामिल होने की बात है तो मेरे पास पावर है कि बैठक में किसे बैठाना है और किसे नहीं। जल्द ही अगली बैठक को लेेकर तारीख निर्धारित करेंगे....
मनोज सचदेवा, चेयरमैन, नगर पालिका
