अलीगढ़ : जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसर गंभीर नही हैं निस्तारण में लापरवाही उजागर हो रही है अधिकतर शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं, फिर भी प्रकरण निस्तारित दिखाया जा रहा है ऐसे विभागीय अफसरों के खिलाफ अब डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है जून में असंतोषजनक फीडबैक पर नगर आयुक्त समेत 34 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इन सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है अन्यथा की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि समेत अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी...
इन पर लटकी कार्रवाई की तलवार
नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीएमओ नीरज त्यागी, जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रेयस कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र, सिंचाई यांत्रिक के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, गोंडा के बाल परियोजना अधिकारी राहुल वर्मा, बीडीओ धनीपुर अवधेश कुमार मिश्र, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार शर्मा, सीएचसी धनीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवेश चौधरी, सीएचसी गंगीरी के अधीक्षक डॉ. कुशलपाल सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है....