SAMACHAR

नाला सफाई के नाम पर दिया फर्जी भुगतान...निगम अभियंताओं ने किया खेल...नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश....

कानपुर : नाला साफ न होने के कारण जरा सी बरसात में क्षेत्र में पानी भर जाता है खुद नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान कई जगह नाले साफ नहीं मिले थे इस मामले में कार्रवाई की अब वार्ड 69 सरोजनी नगर के पार्षद मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से शिकायत की है कि चैन फैक्ट्री चौराहा शास्त्री नगर से विजय नगर चौराहा तक नाला साफ नहीं हुआ है फिर भी ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया.... 

फर्जी तरीके से कराया गया भुगतान

इस मामले में मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष अवस्थी को दी गई है शास्त्री नगर से पार्षद अरविंद यादव ने बताया कि मेसर्स कांस्ट्रक्शन को 7,58,206 लाख रुपए में नाला सफाई का ठेका दिया गया था.... 

तीन-चार प्वाइंट पर नाला दिखाने के लिए साफ किया गया नाला सफाई में लापरवाही को लेकर आला अफसरों से शिकायत की थी भुगतान रोक दिया गया था फर्जी तरीके से भुगतान कर दिया गया है.... 

अभियंताओं की मिलीभगत से हुआ खेल

पार्षद ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी तो मामला सामने आएगा पार्षद ने बताया कि लाखों रुपए के भुगतान में बड़ा खेल किया गया ह अभियंताओं की मिली भगत से फर्जी भुगतान किया गया है इस मामले में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.... 


You can share this post!