राउरकेला : झारखंड के राउरकेला स्थित उदितनगर में टेलीफोन भवन के पास स्थित नगर निगम के पार्किंग में मंगलवार की दोपहर को अचानक आग लग गई...
बताया जा रहा है कि आग के तेजी से फैलने पर वहां रखे पोकलेन समेत तीन वाहन जल गए। सूचना मिलते ही दमकल वाहन के साथ अग्निशमन कर्मियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया...
आशंका जताई जा रही है कि नशेडियों द्वारा पार्किंग में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है..
आग की चपेट में आए कई वाहन
बता दें कि उदितनगर थाना क्षेत्र के टेलीफोन भवन व फूड कोर्ट के निकट राउरकेला नगर निगम के पार्किंग में मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे आग लग गई.... इस घटना में पार्किंग में रखी एक कार में सबसे पहले आग लगी और फिर यहां रखी पॉकलेन एवं बोलेरो समेत कई वाहन इसकी चपेट में आकर धूं-धूं कर जलने लगे....
पावर हाउस से पहुंचे दमकल वाहन
वही आग की ऊंची लपटें उठने से इलाके में अफरा -तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने पर पावर हाउस से दमकल वाहन के साथ कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.... पार्किंग में नशेड़ियों के द्वारा नशे के लिए माचिस जलाने व तिल्ली के फेंक देने से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही। पुलिस व आरएमसी की ओर से घटना की जांच की जा रही है....