SAMACHAR

नगर परिषद की बैठक में जमकर हंगामा....पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत

चरखी दादरी : नगर परिषद की हाउस बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सफाई के मुद्दे को लेकर दो पार्षद के बीच के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दूसरे पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया... 

 दादरी नगर परिषद में हाउस मीटिंग रखी गई थी मीटिंग में 94 प्रस्ताव रखे गए थे। मीटिंग शुरू होते ही कुछ पार्षदों ने शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू कर दिया पार्षद सुधीर स्वामी ने कहा कि नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी सफाई व्यवस्था में भेदभाव बरत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन अपने चाहते पार्षदों के वार्डो में सफाई कर्मचारी भेजते हैं जबकि दूसरे वार्डो में गंदगी का आलम बना हुआ है। इसके बाद पार्षद वीरेंद्र जोगी चेयरमैन के समर्थन में उतर गए। इसी बात को लेकर बैठक में हंगामा शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। दोनों पार्षदों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारने का प्रयास भी किया। बैठक में करीब 20 मिनट तक जोरदार हंगामा होता रहा। कर्मचारियों व अन्य पार्षदों ने किसी तरह मामले को शांत किया.... 

पार्षद विरेंद्र जोगी ने कहा कि सुधीर स्वामी नगर परिषद चेयरमन बक्सी राम सैनी पर झूठे आरोप लगा रहे थे, जिसका विरोध किया गया तो धक्का मारा गया. ... 

हंगामे के बाद हाउस बैठक में 94 प्रस्ताव ओर अच्छे गए थे। जिनमें से 93 में पास कर दिए गए

महिला पार्षदों के पति पहुंचे बैठक में

नगर परिषद की हाउस बैठक में महिला पार्षदों के पति हिस्सा लेने पहुंचे। इनमें से भी कुछ हंगामें में शामिल थे। उस दिन पूर्व पार्षद के प्रतिनिधि उपायुक्त के पास मीटिंग में पहुंचे थे। इसको लेकर उपायुक्त प्रीति ने महिला पार्षद के प्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुनाई थी तथा भविष्य में कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी। लेकिन शुक्रवार को नगर परिषद हाउस बैठक में भी महिला पार्षदों के पति पहुंच गए..... 


You can share this post!