फर्रुखाबाद : नगर पालिका कर्मचारी, ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है इसमें होर्डिंग लगाने के लगे फ्रेम उखाड़ने और विरोध करने पर तमंचा दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है....
नगर पालिका के ठेकेदार अरविंद पांडेय, नगर पालिका कर्मचारी अमित सक्सेना उर्फ लालू, राज नारायन कमल, सतेंद्र पांडेय समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है इसमें पीडि़त राहुल जैन, सचिन कुमार, प्रमोद बाजपेई, देव कुमार, इमरान ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में दो सौ होर्डिंग के फ्रेम लगे हैं... जिसको लेकर गुरुवार रात आरोपी फ्रेम उखाड़ने आए इसकी जानकारी पर मौके पर पहुंच कर विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी दी जिस पर करवाही हुई हैं....