SAMACHAR

नगरपालिका अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज....

इटावा (कोटा) : जिले के इटावा नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रजनी सोनी पर कूट रचित दस्तावेजों से चुनाव लड़ने के आरोप में रविवार को इटावा थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, उस समय के दो कार्मिक जगदीश शर्मा और सुरेश गोस्वामी को भी आरोपी बनाया गया है.... 

इटावा एसएचओ नंदकिशोर वर्मा के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, पति महेंद्र उर्फ रिंकू सोनी समेत कूट रचित दस्तावेज तैयार करने में अपनी भूमिका निभाने वाले निवर्तमान कार्मिक जगदीश शर्मा और सुरेश गोस्वामी को भी आरोपी बनाया गया है. इटावा थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120B की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.... 

नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी के खिलाफ नगरपालिका पार्षद प्रतिनिधि रजत पारेता व नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मला नागर के प्रतिनिधि महावीर नागर ने निगरानी याचिका लगाई थी. जिसके तहत नगरपालिका अध्यक्ष सहित चार लोगों के विरुद्ध इटावा थाने में मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी पर चुनाव के दौरान एक संतान को छिपाने का आरोप लगा था और अन्य पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरपालिका अध्यक्ष के तीन संतान होने का हवाला दिया था.... 

जिसके बाद चुनाव जीतकर नगरपालिका अध्यक्ष बनीं रजनी सोनी के विरुद्ध पार्षद प्रतिनिधि ने निगरानी याचिका दायर की थी और तीन संतान होने के दस्तावेज पेश किए थे. जिसके चलते कोटा एडीजे कोर्ट के निर्देश पर इटावा थाने में नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.... 


You can share this post!