SAMACHAR

नगर निगम में भर्ती के नाम पर ठगी महापौर ने कहा मेरे पास नियुक्ति की सिफारिश न लेकर आएं....दर्ज कराऊंगी FIR

कानपुर : नगर निगम में फर्जी तरीके से नियुक्तियों को खेल किया जा रहा है इसको लेकर कई लोग महापौर के पास सिफारिश करने के लिए पहुंच रहे हैं जबकि नगर निगम में कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए महापौर ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा गुमराह कर भेजा जाता है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.... 

नगर निगम में फिलहाल भर्ती प्रक्रिया नहीं

मामले में महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि बीते 1 हफ्ते में 4 से 5 लोग नगर निगम में नियुक्ति की सिफारिश लेकर मेरे पास आए हैं जबकि नगर निगम में किसी भी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है आउटसोर्सिंग पर भर्ती तय एजेंसी के द्वारा ही नगर निगम में की जाती है.... 

सचिव कार्यालय में पार्षद कर रहे सिफारिश

नगर निगम में नियुक्ति को लेकर स्वराज नगर से भाजपा पार्षद आरती त्रिपाठी ने पनकी रोड निवासी मुदित शुक्ला की नगर निगम में भर्ती को लेकर सिफारिश पत्र सचिव कार्यालय में दिया जबकि नगर निगम में भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है इस पर महापौर ने सख्त निर्देश दिए कि गुमराह कर भर्ती की सिफारिश करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.... 

नहीं जारी किया जाता है विज्ञापन

महापौर ने बताया कि नगर निगम में आउटसोर्सिंग में भर्ती को लेकर नगर निगम द्वारा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाता है आशंका है कि नगर निगम में भर्ती को लेकर किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा लोगों को ठगा जा रहा है उनकी भी तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.... 

You can share this post!