बरेली : एक तरफ जहां नगर निगम के आला अधिकारी लगातार जलभराव और साफ-सफाई को लेकर अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके कर्मचारी सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. इसके चलते नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स शहर में निरीक्षण के लिए निकलीं तो देखा सारे दावे फेल हैं. इसके बाद नगर आयुक्त ने खुद फावड़ा लेकर नाली की सफाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग नगर आयुक्त की खूब तारीफ भी कर रहे हैं....
दरअसल, बरेली में नगर निगम जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जुटा हुआ है और अब इसकी जिम्मेदारी खुद आला अधिकारियों ने ले रखी है. इसके चलते लगातार नगर आयुक्त और उनके अधिकारी जलभराव की समस्या को देख रहे हैं और उससे निजात दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके चलते खुद नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स शहर के सुरेश शर्मा नगर इलाके में पहुंचीं और वहां पर गंदगी से भरी चौड़ी नालियों का निरीक्षण किया. पाया कि नालियों में गंदगी भरी हुई थी.....
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, जब उन्होंने सफाई कर्मी को तुरंत नाली साफ करने को कहा तो वह सही से नहीं कर पाया और उन्होंने फिर खुद कहा “फावड़ा मुझे दो, हम नगर आयुक्त हैं तो क्या हम सफाई नहीं कर पाएंगे” जिसके बाद नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने नाली की सफाई खुद की. इसका वीडियो वहां पर कुछ लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर अब नगर निगम में हड़कंप मच गया है, चूंकि नगर आयुक्त अब एक्शन मोड में हैं....