कवर्धा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो’’ पदयात्रा में प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव मीनाक्षी ठाकुर ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कवर्धा के तेदुअडी, सोनपुरी,बाधा ,सिरमाडबरी होते हुए रमतला जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रदेश में किस तरह भूपेश सरकार काम कर रही है गांव गरीब व किसानों के प्रति हमारी सरकार प्रतिबद्ध रूप से जिस तरह काम कर रही है उसे लोगों को अवगत कराया....
मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि राज्य के 307 ब्लॉक संगठनों में एक साथ ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पदयात्रा शुरू हैं और यह पदयात्रा पूरे दो माह चलेगी....
केन्द्र सरकार के खिलाफ अभियान
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आठ वर्ष की वादाखिलाफी, नाकामी, बढ़ती महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, ईंधन की बढ़ती कीमतों के साथ भाजपा के आरक्षण विरोधी चरित्र का भी पर्दाफाश किया जाएगा.....‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पदयात्रा पर्यवेक्षक अरुण यादव ने कहा हैं कि इस यात्रा के माध्यम से हर घर तक पहुंचना है और यह संदेश देना है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगों के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है। उन्होंने कहा की पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की चर्चा है।