आगरा : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने साबित कर दिया है कि अगर हौसलें बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता उन्होंने आगरा नगर निगम में इतिहास बदल दिया है...
मोहब्बत की नगरी आगरा में स्वच्छता और सुंदरता को लेकर पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है जी-20 के दौरान यहां काफी कार्य हुए, जिनका जिक्र सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं नगर निगम की सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने फुलप्रूफ प्लानिंग कर ली है, जिस पर उन्होंने कदम बढ़ा दिया है बता दें कि मानसून को लेकर नाले-नालियों की सफाई के लिए चलने वाले विशेष अभियान के दौरान निकलने वाली सिल्ट कई-कई दिनों तक गलियों और सड़कों के किनारे पड़ी रहती थी सिल्ट सूख जाती थी धूल के रूप में उड़ने लगती थी, जिससे लोगों को बहुत दिक्कत होती थी कुछ सिल्ट तो पुनः नाले नालियों में ही पहुंच जाती थी लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था जनता और जनप्रतिनिधि इसकी शिकायतें नगर निगम में खूब किया करते थे...
सदन में भी इसको लेकर पार्षद हल्ला मचाया करते थे। नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठते थे नगर निगम की मेहनत पर पानी फिरने से अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल टूटता था अब नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम में इसका इतिहास बदल दिया है...
24 घंटे में उठ रही सिल्ट
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के सख्त निर्देश पर ‘विशेष नाला सफाई अभियान’ के दौरान निकलने वाली सिल्ट को साथ ही साथ उठाया जा रहा है 24 घंटे में सिल्ट को निर्धारित स्थान पर पहुंचाने का कार्य नगर निगम तेजी से कर रहा है....
मौके पर पहुंच रहे हैं अधिकारी
नगर निगम मानसून आने से पहले शहर भर के नालों की सफाई करने में इस बार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता, जिससे बारिश के दौरान सवालों के कटघरे में खड़ा न होना पड़े इसलिए अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर नालों की सफाई और सिल्ट उठान कार्य देख रहे हैं...
शहरहित में रहेगा मेरा हर प्रयास
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कुबेरपुर लैंडफिल साइट से पहले कई स्थानों पर डंपिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली सिल्ट को पहुंचाया जाता है, जिससे कम समय में ज्यादा सिल्ट सड़कों और गलियों से उठाकर डंपिंग प्वाइंट पर पहुंचाई जा सके इससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और स्वच्छता एवं सुंदरता बनी रहेगी उन्होंने बताया कि जहां-जहां डंपिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं वहां ग्रीन नेट आदि की व्यवस्था की गई है एंटी लार्वा का छिड़काव भी रोजाना कराया जा रहा है रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है दिन-रात सिल्ट उठाने का कार्य चल रहा है अंकित खंडेलवाल का कहना है कि मेरा हर प्रयास शहरहित में होगा जनता से अपील है कि कूड़ा नाले-नालियों में ना फेंके नगर निगम के निर्धारित स्थानों एवं डोर-टू-डोर की गाड़ियों तक ही कूड़ा पहुंचाएं नगर निगम की टीम का शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें....