रोहतक : जिला नगर योजनाकार कार्यालय के पास अवैध कॉलोनी न बनने देने का जिम्मा है, लेकिन फिल्ड में कमजोर निगरानी के कारण लगातार अवैध कॉलोनियां पनपती जा रही है नगर निगम के अधिकारियों के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से पकड़े अवैध कॉलोनी खेल का अब फिर से असर दिखने लगा है....
ये हालात तब है जब जिला नगर योजनाकार की टीम फिल्ड में होने का दावा करती है इसके बावजूद सड़कों, सीवरेज व डीपीसी तक बना दी जाती है जिला नगर योजनाकार की ओर से रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों को गिराने का अभियान चलाया जा रहा है....