झांसी : झांसी को स्मार्ट बनाने की कवायद लगातार जारी है. झांसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी लगातार इस दिशा में काम कर रही है. झांसी में वेस्ट मैनेजमेंट को ठीक करने पर जोर दिया जा रहा है. पहले जहां कूड़ा घर बने हुए थे उन्हें अब सेल्फी प्वाइंट के रूप में तब्दील कर दिया गया है. कबाड़ चीजों को इस्तेमाल कर इन्हें बनाया गया है. इसी क्रम में अब एक पूरा पार्क भी तैयार किया गया है जिसे वेस्ट टू वंडर पार्क कहा जा रहा है....
झांसी के साहनी विहार में बने इस पार्क को सजाने के लिए कबाड़ चीजों का इस्तेमाल किया गया है. बेकार हो चुके टायर को यहां बैठने के लिए इस्तेमाल किया गया है. बेकार हैंडपंप को यहां जल संरक्षण का संदेश देने के लिए इस्तेमाल किया गया है. पार्क के मध्य में एक टांगा भी लगाया गया है. पुरानी बोतलों में पौधे लगाए गए हैं. प्लास्टिक और रबर जैसी वस्तुओं का यहां प्रयोग किया गया है. पार्क में कम्पोस्टिंग एरिया भी बनाया गया है. यहां पार्क के लिए खाद तैयार की जायेगी....
इस काम को ‘बेकार को आकार’ नाम की संस्था द्वारा किया गया है. नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि झांसी में वेस्ट मैनेजमेंट को ठीक करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. यह पार्क भी इस दिशा में एक कदम है. यह पार्क लोगों को संदेश देगा कि बेकार वस्तुओं का इस्तेमाल करके वह भी अपने घर में सजावट की वस्तुएं तैयार कर सकते हैं....