जयपुर : मालवीय नगर स्थित मूर्तिकला कॉलोनी-डी में 1276 वर्ग गज जमीन पर ग्रेटर नगर निगम ने पहले तो अवैध रूप से पट्टा जारी कर दिया इसके बाद जब शिकायत का दौर चला तो निगम ने अपने हाथ बचाने के लिए पट्टा निरस्त कर दिया अवैध रूप से पट्टा जारी करवाने वाले लोगों ने मौके पर निर्माण शुरू करवा दिया निगम ने पट्टा तो निरस्त कर दिया, लेकिन अब तक सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण नहीं हटाया है जबकि इस जमीन की बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपए के आस-पास बताई गई है...
इतना ही नहीं, निगम ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पट्टा लेने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की न ही जिम्मेदार आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव और उपायुक्त जगत राजेश्वर के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई....
ये है मामला
29 जुलाई, 2021: ग्रेटर निगम ने अशोक कुमार सिंघी, सुष्मिता गुप्ता, सुषमा गुप्ता के नाम पट्टे जारी कर दिए शिकायत की बाद जांच रिपोर्ट में आयोजना शाखा के उपायुक्त ने माना कि भूखंड संख्या एक का क्षेत्रफल योजना मानचित्र में महज 105 वर्ग गज है जबकि पट्टा 1276 वर्ग गर्ज का जारी किया गया है....
रिपोर्ट में लिखा है कि पट्टा जारी करवाने वाले अशोक कुमार सिंघी सहित अन्य शुरू से ही उक्त भूमि से जुड़े कोर्ट केस के बारे में जानते थे सभी ने तथ्यों को जानते हुए पट्टा प्राप्त किया पट्टा निरस्त किए जाने योग्य है....
24 मार्च, 2023 को पट्टे निरस्त कर दिए, लेकिन अब तक सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को निगम नहीं हटवा पाया है जबकि, पट्टा निरस्त हुए चार माह से अधिक का समय हो चुका है....
सरकारी जमीन है निगम अधिकारियों ने मिलीभगत कर पर पट्टा जारी कर दिया विरोध के बाद निगम ने पट्टा तो निरस्त कर दिया, लेकिन अब तक अवैध निर्माण नहीं हटाया...
रमेश सैनी, अध्यक्ष, लाइसेंस समिति
शिकायत आने के बाद जांच की गई और सभी पक्षों को सुना गया इसके बाद जांच में पट्टा फर्जी पाया और उसे निरस्त कर दिया जमीन पर अवैध निर्माण की जानकारी मुझे नहीं है....
सोहनराम चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त, ग्रेटर निगम