SAMACHAR

13-14 फरवरी को हो मेयर का चुनाव...दिल्ली सरकार ने LG को भेजा नया प्रस्ताव, मंजूरी का इंतजार..

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक बार फिर प्रस्ताव भेजा है. दिल्ली सरकार की तरफ से एमसीडी मेयर चुनाव कराए जाने की तारीखों का प्रस्ताव भेजा गया है. 13 और 14 फरवरी को मेयर चुनाव कराए जाने का सुझाव भेजा गया है. हालांकि, उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही तारीख तय होगी.... 

इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली नगर निगम के प्रोटेम पीठासीन अधिकारी और एमसीडी कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. आम आदमी पार्टी के मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया. याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी ने कहा कि मेयर का चुनाव पिछले साल दिसंबर में होना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है.... 


You can share this post!