वाराणसी : नगर आयुक्त ने दो कर्मचारियों को कशिपू गिरी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया भेलूपुर जोन अंतर्गत नगवां सबजोन के अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया कि बबलू बेलदार बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाकर बिना सूचना गायब हो जाता है....
वर्षा ऋतु में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी कर्मचारियों का उपस्थित रहना अनिवार्य है इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है साथ ही अन्य कर्मचारियों से झगड़ा करता रहता है इस पर अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियंता व मुख्य अभियन्ता की संस्तुति पर नगर आयुक्त ने बबलू को अनुशासनहीनता व गम्भीर आरोपों में कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत निलंबित कर दिया इसके अलावा पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि कांजी हाउस भोजूबीर से एक काली बछिया गायब हो गयी है.....
प्रभारी मवेशीखाना आलोक रंजन उपाध्याय से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा गोलमोल जानकारी दी गई बताया गया कि बछिया सुबह भाग गयी, कर्मचारियों द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई परन्तु पकड़ में न आ पाई दरअसल वह बछिया पशुबन्दी गैंग द्वारा तिलमापुर निवासी राजकुमार सिंह के घर के पास से उठायी गयी थी राजकुमार सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाबत जांच कराई गयी तो यह तथ्य संज्ञान में आया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना शिवपुर में भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र निर्गत कर दिया गया है इस प्रकरण में आलोक रंजन उपाध्याय प्रभारी मवेशिखाना भोजूबीर को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में पर निलंबित कर दिया गया है.....