अमृतसर : नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि की हिदायतों पर सेक्रेटरी विशाल वधावन ने लैंड विभाग की टीम के साथ निगम की सरकारी जगह को लेकर बड़ा एक्शन लिया...
सेक्रेटरी वधावन ने बताया कि वेरका बाइपास इलाके में 2 जगहों पर 20 एकड़ के करीब एवं 26 करोड़ के लगभग की निगम की सरकारी जगह पर अपना कब्जा ले लिया है। उनका कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में यह निगम की अपनी प्रॉपटी है.....