वाराणसी : नगर निगम के लैंड बैंक में 357 बीघा भूमि जोड़ी जाएगी यह कदम नगर निगम की संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के अभियान का हिस्सा है महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को डोमरी क्षेत्र में स्थित इस भूमि का निरीक्षण किया अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए...
नगर आयुक्त के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने सहायक नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी के साथ मौजा डोमरी, तहसील सदर में स्थित आराजी नंबर 310 का निरीक्षण किया जांच में पाया गया कि इस क्षेत्र में 89.3450 हेक्टेयर यानी 357 बीघा भूमि है, जो 'रेता' के नाम से दर्ज है इस भूमि को नगर निगम के लैंड बैंक में सम्मिलित करने की योजना है...
महापौर ने निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि इस भूमि का परीक्षण शीघ्र किया जाए और उसकी बैरिकेडिंग कराकर नगर निगम का बोर्ड स्थापित किया जाए, जिससे कोई अवैध कब्जा न हो सके जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर एक कमेटी गठित की जाएगी राजस्व विभाग को एक सप्ताह के भीतर भूमि का कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि आराजी नंबर 310 की भूमि पर एक भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से मिट्टी कटाई का कार्य किया जा रहा था महापौर ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी और मिट्टी कटाई को तुरंत रोकने के निर्देश दिए..
.