बरेली : नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार शुक्ला पर शासन की गाज गिर गई है उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है वाराणसी में तैनाती के दौरान उनके खिलाफ भुगतान न होने से संबंधित आर्बिटेशन वाद दाखिल किया गया था जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है....
नगर निगम वाराणसी में दिलीप कुमार शुक्ला की तैनाती के दौरान निर्माण विभाग से संबंधित भुगतान न होने पर कई फर्म और ठेकेदारों ने 2018 में आर्बिटेशन वाद दाखिल किए इस मामले में 26 अप्रैल को की गई जांच में तत्कालीन अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार शुक्ला दोषी पाए गए उन्होंने न तो अपने कार्यों को गंभीरता से लिया और न ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन किया शासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है....
वाराणसी अपर आयुक्त को सौंपी जांच
विभागीय कार्यवाही भी तय मानी जा रही है इस मामले की जांच वाराणसी अपर आयुक्त को जांच सौंपी गई है उपर्युक्त प्रस्तर 3 में उल्लिखित मदो का भुगतान तभी किया जाएगा जब वह इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे है निलंबन अविध में वह निदेशक नगर निकाय उप्र लखनऊ के कार्यालय में संबद्ध होंगे....