SAMACHAR

रिश्वत लेते धराए निगम परिषद आयुक्त : Suspend


बालोतरा नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को 25 नवंबर को एसीबी की टीम द्वारा सरकारी आवास पर परिवादी द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उसके बाद नियमानुसार जोधाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं कुछ दिन बाद जोधाराम विश्नोई को हाई कोर्ट से जमानत मिली और 25 नवंबर के बाद नगर परिषद से अनुपस्थित चल रहे थे.... 


जमानत के बाद 28 दिसंबर को नगर परिषद आयुक्त ने सुबह नगर परिषद आकर अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के 2 दिन बाद 30 दिसंबर शुक्रवार देर शाम स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को निलंबित कर दिया.... 



निलंबित अवधि के दौरान जोधाराम का मुख्यालय भरतपुर रखा गया तथा निलंबन प्रक्रिया के बाद अतिरिक्त कार्यभार बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास को दिया गया है.. 


You can share this post!