वाराणसी: नगर निगम छोटे दुकानदारों से वाणिज्यिक टैक्स नहीं वसूलेगा उन्हें सिर्फ गृह कर जमा करना होगा 120 स्क्वायर फीट में अपने में स्वयं दुकान चलाने वाले दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा नगर निगम के इस आदेश से वाराणसी के लगभग 50 हजार छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी....
शहर में काफी संख्या में ऐसे दुकानदार हैं, जो अपने घर से छोटे से हिस्से में जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान चलाते हैं पहले शहर लगाने अथवा घर में दुकान खोलने या शटर लगाने पर वाणिज्यिक कर देना पड़ता था ऐसे में छोटे दुकानदारों की कमाई का एक हिस्सा टैक्स जमा करने में ही चला जाता है नगर निगम प्रशासन ने उन्हें राहत देने की योजना बनाई है....
महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि घर में दुकान अथवा जनरल स्टोर चलाने वाले छोटे दुकानदारों को वाणिज्यिक टैक्स में छूट मिलेगी यदि किसी भवन स्वामी ने अपनी दुकान किराये पर दे रखी है तो उसे वाणिज्यिक टैक्स देना होगा...
पांच करोड़ से चमकेंगे शहर के पार्क
नगर निगम प्रशासन ने शहर में स्थित पार्कों को चमकाने की योजना तैयार की है इसके लिए बजट का दायरा बढ़ाकर 30 लाख से पांच करोड़ कर दिया गया है पार्कों के सुंदरीकरण के साथ ओपन जिम भी खोले जाएंगे....