Varanasi Nagar nigam : आए दिन साइबर हैकर्स के हौंसले बुलंद होते जा रहे जिसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हाल ही में पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले स्क्रीन पर पोर्न क्लिप चलने के बाद हंगामा मच गया था अब ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अचानक एडल्ट वीडियो अपलोड होने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगता है कि वो नगर निगम के फेसबुक पेज को हैक करने से भी नहीं चूके....
निगम के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से एक के बाद एक पांच अश्लील एडल्ट वीडियो अपलोड किए गए। सुबह करीब छह बजे पहला वीडियो डाला गया और उसके कुछ घंटों बाद अब तक लगातार पांच वीडियो डाले जा चुके हैं। वाराणसी के नगर निगम आयुक्त शिपू गिरी ने कहा है कि इसकी शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक आईडी हैक हो गया है और साइबर सेल इस बारे में तफ्तीश कर रहा है....
जानकारी के अनुसार वाराणसी नगर निगम का ऑफिशियल फेसबुक पेज जनता की समस्याओं के लिए बनाया गया है आज सुबह अचानक नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर न्यू सिरीज़ आन नेटफ्लिक्स 2023 के नाम से धड़ाधड़ 5 पोर्न वीडियो हैकरों ने फेसबुक पेज हैक करते हुए अपलोड कर दिया है इस पेज पर कुल 7.1 हजार फालोवर्स हैं और इन पोस्ट के अपलोड होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। निगम द्वारा इस पेज से अंतिम पोस्ट 24 मई को कई गई थी और उसके बाद हैकर्स ने इसे हैक कर लिया और आज करीब चार घंटे के भीतर पांच अश्लील वीडियो पोस्ट किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.....