उमरी, रीवा : 26 नवंबर 1950 को भारतीय संविधान के कुछ हिस्से को अंगीकार करने की स्मृति में देश भर में संविधान दिवस मनाने के साथ ही सिरमौर के ग्राम पंचायत उमरी में मप्र जन अभियान परिषद की लीड नवांकुर संस्था भरोषा सेवा समिति के द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मे भारतीय संविधान के सर्जक बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया, जिसके बाद भरोषा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुशवाहा के द्वारा संगोष्ठी मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात आयोजित संगोष्ठी मे अतिथियों के द्वारा भारतीय संविधान के मूल उद्देश्यों को अंगीकार करते हुए राष्ट्रीय विकास को शिखर तक पहुंचाने की बात कही गई....
इस अवसर पर दुनिया के सबसे बृहद संविधान, भारत के संविधान के विषय में चर्चा की गई तथा भारतीय संविधान को देश के नागरिकों के लिए सबसे बड़े राष्ट्रीय ग्रंथ के रूप में अंगीकार करने की बात कही गयी। कार्यक्रम के अंतिम चरण मे अनुपम अनूप द्वारा अतिथियों को संविधान के उद्देशिका का वाचन कराया गया। इस अवसर भरोषा सेवा समिति के अध्यक्ष व खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा, दुलहरा सरपंच संतोष रावत, उमरी सरपंच गुल्लू जोधा कोल, पल्हान सरपंच कामता कोल, भरोसा सेवा समिति से अनुपम अनूप, निकेता सिंह, सुरेश सिंह, एड. कमलेश कुशवाहा, इंजीनीयर हीरालाल मिश्रा, ग्राम सचिवों मे इंद्र बहादुर सिंह, प्रेमलाल गुप्ता, दुर्गा साकेत, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप शुक्ला, अनिल सिंह, योगेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, जवाहर साहू, सहित कई वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।