करनाल : शहर में संपत्ति मालिकों को अब बार-बार ऑब्जेक्शन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी शहरी स्थानीय निकाय निगम ने ulbhryndc.org साइट को अपडेट किया है नए अपडेशन के अनुसार अब संपत्ति मालिकों को अपनी प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित त्रुटियों को दूर कराने के लिए एक साथ सभी तरह के ऑब्जेक्शन क्लियर कराने होंगे अर्थात ऑब्जेक्शन डालते वक्त संपत्ति में नाम, प्रॉपर्टी एरिया, लोकेशन इत्यादि सभी की जानकारियों को जांचते हुए दिए गए कॉलम में यस और नो देना होगा....
अगर नाम ठीक है तो उसके आगे वाले कॉलम में यस और एरिया गलत है तो उसके कॉलम में नो पर टिक करके सही एरिया के डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे क्योंकि अब अगर किसी के प्रॉपर्टी डाटा में सिंगल त्रुटि है तो उसे ठीक कराते वक्त कंप्यूटर अन्य डेटा से संबंधित जानकारियों के बारे में यस और नाे पूछेगा प्रत्येक स्टैप को क्लियर किए बैगर प्रॉपर्टी मालिक का प्रॉपर्टी से संबंधित डेटा दुरुस्त करने का ऑब्जेक्शन सब्मिट नहीं हो पाएगा....
30 हजार प्रॉपर्टी आईडी में गलतियां बरकरार
शहर के प्रॉपर्टी आईडी के नए सर्वे में 1 लाख 66 हजार 379 प्रॉपर्टी उभरकर सामने आई हैं लेकिन प्रॉपर्टी आईडी के डेटा में विभिन्न तरह की गलतियां सामने आ रही हैं अभी तकरीबन 30 हजार प्रॉपर्टी आईडी में विभिन्न तरह की त्रुटियां बरकरार हैं नगर निगम के पास वर्तमान में 1 हजार प्रॉपर्टी आईडी के ऑब्जेक्शन को दुरुस्त करने की कार्रवाई पेंडिंग चल रही है....
अभिषेक मीणा, कमिश्नर, नगरनिगम करनाल
एनडीसी पोर्टल में सरकार की ओर से अपडेशन किया है अब संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति के डेटा से संबंधित किसी भी त्रुटि को दुरुस्त कराने के लिए ऑब्जेक्शन डालते वक्त अपने पूरे डेटा को वेरिफाइ करेगा इंटिग्रेशन का कार्य लगभग पूरा हो गया है....
-