Delhi MCD : लंबे अरसे बाद दिल्ली नगर निगम ने उन प्रॉपर्टीज के खिलाफ सीलबंदी अभियान की शुरु की है, जिन्होंने अब तक अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स नहीं भरा. इस कड़ी में दिल्ली नगर निगम टैक्स डिपार्टमेंट ने दक्षिणी दिल्ली के गढ़ईपुर, जोनापुर और देरामंडी इलाकों में 3 फार्म हाउस को सील किया है. इन पर प्रॉपर्टी टैक्स के लगभग 5 करोड़ रुपए बकाए हैं. साथ ही निगम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है....
इसके अलावा, एमसीडी ने छतरपुर 100 फूटा रोड और देरामंडी रोड में उन 5 बड़ी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को भी सील किया है, जिन पर 50 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स बाकी था. 2006—07 से प्रॉपर्टी ओनरों ने एमसीडी का टैक्स जमा नहीं किया था. एमसीडी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी मालिकों ने साल 2006-07 से अपना बकाया टैक्स नहीं भरा है. जबकि टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी बकायेदारों को उनके प्रॉपर्टी के टैक्स को जमा कराने के लिए कई मौके दिए, फिर भी उनके द्वारा उनका देय टैक्स नहीं जमा किया गया....
निगम ने दी टैक्स जमा करने की सलाह
दिल्ली नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई के बीच टैक्स न जमा करने वाले प्रॉपर्टी मालिकों को सलाह दी है कि वो अपने प्रॉपर्टी का बकाया टैक्स जमा करा दें. ऐसा न करने पर प्रॉपटी किसी भी समय सील की जा सकती है. सीलबंदी से बचना चाहते हैं और आपने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है तो एमसीडी की कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने टैक्स का भुगतान कर दें....
बता दें कि टैक्सपेयर्स ऐसा करते वक्त दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू की गई नई समृद्धि योजना का लाभ उठाकर टैक्स से छूट का फायदा भी उठा सकते हैं.समृद्धि योजना के तहत निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को कई तरह की रियायतें भी दी हैं. इस योजना का लाभ उठाकर टैक्सदाता टैक्स की कुल राशि कम करा सकते हैं....