सहरसा : शपथ ग्रहण के बाद बुधवार को नगर निगम के उप महापौर उमर हयात नगर निगम कार्यालय पहुंच अपना कार्यभार संभाला वहां निगम के कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कई पेड़ लगाए...
उन्होंने अपने वेश्म के बाहर शिकायत पेटी लगा कर लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी परेशानी या तो उनसे खुद मिल कर या फिर शिकायत पेटी में अपनी परेशानी लिखित में दें सभी शिकायत पर कार्रवाई होगी बुधवार को पहले दिन नगर निगम कार्यालय पहुंचे उप महापौर ने कर्मियों से कहा कि आम लोगों को किसी भी योजना में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए....
इस जीत का श्रेय सहरसा की अमन पसंद जनता को दिया। उन्होंने कहा कि सहरसा को सुंदर, स्वच्छ बनाना मेरी प्राथमिकता होगी महापौर महोदया, सभी वार्ड पार्षदों, पदाधिकारियों एवं सहरसा के सम्मानित नागरिकों के साथ मिलकर नगर के विकास की राह तय करेंगे मैंने पहले ही दिन एक शिकायत पेटी लगाई है उन्होंने कहा कि जलजमाव और जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है....
हम मिलकर इस समस्या के निदान के लिए प्रयास करेंगे। हम सहरसा को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए काम करेंगे। शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा एक सवाल के जबाब में उप महापौर उमर हयात ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत विजन है सहरसा को एक मॉडल टाउन कैसे बनाया जाए सहरसा को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिले, इसके लिये नागरिक सहभागिता जरूरी है..