आगरा : टैक्स की बात सुनते ही टेंशन शुरू हो जाती है शहर में लगभग एक लाख लोगों को जल्दी है इस टेंशन से छुटकारा मिलने वाला है नगर आयुक्त ने इस कार्य के लिए अधिकारियों को एक महीने का समय दिया है....
जी हां, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने एक निर्णय लिया है, जिससे शहर के लगभग एक लाख लोगों को राहत मिलेगी नोटिसों और रिमाइंडरों से छुटकारा मिल सकेगा नगर आयुक्त ने बताया कि पता चला है कि आगरा शहर में लगभग एक लाख भवन ऐसे हैं, जो लोगों को टेंशन दे रहे हैं लोगों की समस्या को देखते हुए समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया है इनमें 22 हजार से अधिक ऐसे भवन हैं, जो नगर निगम के रिकॉर्ड में दो बार अंकित हैं लगभग 29 हजार भवन बोगस हैं इसके अलावा एनए की समस्या वाले भवन काफी संख्या में हैं...
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि जो भवन दो बार अंकित हैं, उन्हें रिकॉर्ड से हटाया जाए केवल रिकॉर्ड में भवन की एंट्री एक बार ही होनी चाहिए बोगस प्रॉपर्टीज और एनए वाली प्रोपर्टीज का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को एक महीने का समय दिया है कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी भी स्तर से शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी बता दें कि नगर निगम से बार-बार नोटिस, रिमाइंडर और बढ़ते दवाब के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम का टैक्स टेंशन दे रहा है। नगर आयुक्त के इस निर्णय से ऐसे भवन स्वामियों को राहत मिलेगी....