SAMACHAR

शहीद दिवस के दिन पंडरिया में शहीद रामस्वरूप चंद्राकर को याद कर मीनाक्षी ठाकुर ने उनकी शहादत को नमन किया

Kavardha :  शहीद दिवस के मौके पर कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया के ग्राम महली में वीर सपूत शहीद रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा पर उनकी पत्नी चंद्रिका चंद्राकर ने शहीद दिवस के मौके पर जाकर उनकी प्रतिमा में फूल चढ़ाया और उनको याद किया इसके साथ ही गांव की सरपंच नागेश चंद्राकर  

 रघुराई चंद्राकर , सोनी सर , इंद्राणी मेडम, रेखा वैष्णव, सरिता वैष्णव, उषा अवस्थी,  सरिता गंधर्व आदि के साथ किसान कांग्रेस की महासचिव मीनाक्षी ठाकुर ने शहीद रामस्वरूप चंद्राकर के द्वारा किए गए देश भक्ति सेवा का स्मरण किया उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चैन की जिंदगी जी रहे है उनकी राष्ट्रभक्ति और देश के लिए दिया गया योगदान आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा ... 


You can share this post!