SAMACHAR

अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सर्वे व डिमार्केशन प्लान की समीक्षा....

हिसार : अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर डीसी उत्तम सिंह ने डीटीपी के सर्वे और िडमार्केशन प्लान की समीक्षा की जिला नगर योजनाकार व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अर्बन एरिया एक्ट-1975 के तहत अनाधिकृत कॉलोनियों के प्राथमिक ड्रोन सर्वे प्लान, वास्तविक एवं वर्तमान नक्शे, रिहायशी क्षेत्रों एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों के अलग-अलग सभी ले-आउट प्लान में मिलान वास्तविक नक्शों के अनुसार करने की हिदायत दी....

बैठक में जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि उकलाना, हांसी, अग्रोहा, हिसार की कुल 278 अनाधिकृत कॉलोनियां जिसमें जिला नगर योजनाकार के कार्य क्षेत्र में 168 कॉलोनियों एवं निगम क्षेत्र में शामिल 110 कॉलोनियों को नियमित करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं सीईओ अश्वीर नैन की निगरानी में हिसार की 10 कॉलोनियों, उकलाना व अग्रोहा की 6-6 कॉलोनियों से संबंधित आवेदनों को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया.... 


You can share this post!