SAMACHAR

सफाईकर्मियों की हड़ताल पूरे शहर में कचरे के ढेर...

जोधपुर : नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर झाडू डाउन हड़ताल पर हैं इधर चार दिन से पूरे शहर में कचरे के ढेर लग चुके हैं एक दिन में करीब 500 टन कचरा शहर उगलता है ऐसे में 2 हजार टन कचरा शहर में ही पड़े होने से सड़ाध मार रहा है... 

सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मान लेते तब तक झाडू नहीं उठाएंगे ऐसे में शहर के डंपिंग स्टेशन, गली मोहल्ले में रखे डस्टबीन से लेकर हर घर में कचरा इकट्ठा हो गया है.... 

सफाई कर्मियों की मांग है कि भर्ती में शीघ्र संशोधित आदेश जारी हो जिसमें आरक्षण प्रणाली खत्म कर वाल्मीकि समाज को 100% प्राथमिकता व अनुभव से छूट, जनसंख्या अनुपात में सफाईकर्मी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाना, 2018 में चयनित सवर्ण सफाईकर्मियों से फील्ड में मूलपद का कार्य लेना, 2012 व 2018 भर्ती में कोर्ट केस वालों को नियुक्ति, ऑनलाइन आवेदन व शैक्षणिक योग्यता शर्त हटाने की हैं.... 

इन्हीं मांग को लेकर गुरुवार को चौथे दिन भी जोधपुर में सफाई मजदूर नेता नरेश कंडारा के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन सफाईकर्मियों की झाड़ू डाउन हड़ताल जारी रही..... 

वाल्मीकि अम्बेडकर आन्दोलन के संभाग प्रवक्ता नरेश कंडरा ने ने बताया कि 5 दिन पूर्व जयपुर में हुए समझौते को खारिज करते हुए निगम व राज्य सरकार जब तक मांगों को पूरा नहीं मान लेती तब तक जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में आन्दोलन जारी रहेगा.... 

You can share this post!