SAMACHAR

गोलगप्पे बेचने वालों पर शिकंजा... निगम ने कराया बंद जानिए क्यों ?

गुजरात : मानसून सीजन में पानी से होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए वडोदरा नगर निगम ने गोलगप्पा विक्रेताओं पर शिकंजा कसा है वड़ोदरा नगर निगम में डेप्यूटी कमिश्नर अर्पित सागर ने बताया जहां मामले में अधिक आ रहे हैं हम वहां बंद करा रहे हैं हमारे खाद्य अधिकारी जांच करेगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.... 

बता दें कि बरसात के मौसम में कुछ बीमारियां अपको अपना आसानी से शिकार बना सकती हैं वैसे तो हर बदलते मौसम में हमें सतर्क रहना चाहिए क्योंकि शरीर इसके हिसाब से रिएक्ट कर देता और फिर बीमार पड़ने का खतरा ज्यादा होता है अब बात बरसात के मौसम की चल रही है तो इस मौसम में पानी से होने वाली बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है होता ये है कि इस मौसम में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस नमी की वजह से खुद को मल्टीप्लाई करते हैं और नमी के जरिए ही आप तक पहुंच सकते हैं तो, इस मौसम में कुछ अन्य प्रकार के जीव भी बढ़ने लगते हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं.... 

गंदे पानी और खाने से होने वाली बीमारियां इस मौसम में ज्यादा देखे जाते हैं जैसे कि टायफॉइड और हैजा ये दोनों ही बीमारियां नहाते समय, कपड़े धोते समय, पानी पीते समय या दूषित पानी के संपर्क में आने से हो सकती हैं इसलिए इन बीमारियों से सतर्क रहें और गंदे पानी और दूषित भोजन से बचें.... 


You can share this post!