SAMACHAR

समाज सेवी संस्था भरोसा सेवा समिति ने युवाओं को दिया पुस्तकालय की भेट...

रीवा सिरमौर : समाज सेवी संस्था भरोसा सेवा समिति के सिरमौर कार्यालय मे समिति के संचालक रजनीश कुशवाहा ने सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत की गई... कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चित्रा खन्ना तथा विशिष्ठ अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अमित अवस्थी हार्टफुलनेस संस्था के उपजीत अरोड़ा अंजली श्रीवास्तव व डॉ अंजली सिंहल एवं डॉ मीरा कांठा की मौजूदगी में संपन्न हुआ...

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया उक्त अवसर पर अमित अवस्थी ने रजनीश कुशवाहा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तक छात्रों के लिए उपयोगी होंगी.... उन्होंने जन अभियान परिषद के द्वारा किये गए कार्यों और CMCLDP के बारे मे जानकारी देते हुए योग और ध्यान के जीवन के महत्व पर चर्चा की वहीं चित्रा खन्ना ने सहज ध्यान, योग के बारे जानकारी दी तथा स्वयं के भीतर प्रेम स्नेह जैसे भाव के प्रस्तुत करने तथा दिल की आवाज सुनते हुए विपरीत परिस्थितियों में खुद को नियंत्रित करने की बात कही तथा, हार्टफुलनेस संस्था के तरफ से उपस्थित उपजीत अरोड़ा ने वर्तमान समय में पुस्तकों के उपयोगिता के बारे में बात करते हुए कहा लोगों को पुस्तकों के पढ़ने के साथ ही ज्ञान को भीतर आत्मसात करना बेहद आवश्यक है वही अंजली श्रीवास्तव ने अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा के संचार द्वारा खुद के भीतर स्नेह और प्रेम से भरे होने की बात कही।वही डॉ अंजली सिंहल द्वारा उपस्थित जनों से संवाद किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था सद्गुरु कबीर संस्था की तरफ से राघवेन्द्र तिवारी, विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति की तरफ से राजीव द्विवेदी, लीड नवांकुर भरोषा सेवा समिति सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता अनुपम अनूप, निकेता सिंह, डॉ.संदीप चौरसिया, सुभाष विश्वकर्मा, नम्रता मिश्रा, सीएमसीएलसी छात्र आंचल दाहिया, रुचि सिंह, अभय कुशवाहा, शुभकरण कुशवाहा, मानसी सिंह, आकांक्षा कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा, श्याम कुशवाहा, रानी कुशवाहा, राम प्रसाद विश्वकर्मा, बबलू बुनकर, कमलेश बुनकर, दिनेश साहू, विजयपाल कुशवाहा प्रेमलाल दहिया शिवानी दहिया सहित काफी संख्या में नगर वासी सम्मिलित हुए...।

अतिथियों का स्वागत भाषण करते हुए रजनीश कुशवाहा ने कहा कि गत बीस वर्षों से हमारी संस्था निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अग्रसर है....

You can share this post!