SAMACHAR

अतिरिक्त आयुक्त लगातार बदतमीजी करते रहे....मेरी सीट पर बैठ कहा- निगम मैं चला लूंगा....

राजस्थान : कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद जयपुर नगर निगम में पार्टी के पार्षद पिछले 72 घंटे से अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं उन्होंने कहा- यह धरना अब पार्षदों के स्वाभिमान की लड़ाई बन चुका है क्योंकि जिस तरह से अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने मुझे और पार्षदों को धमकाया है उन्होंने मुझसे कहा- गुर्जर आरक्षण में मैंने काफी लोगों को मरवा दिया कोई महिला पार्षदों के साथ बदतमीजी और अभद्रता करेगा तो हम भी उन्हीं की भाषा में उन्हें जवाब देंगे हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.... 

इस पूरे मामले को लेकर मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक भी अपनी बात पहुंचाई है हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मांग को सुनकर राजेंद्र वर्मा को बर्खास्त किया जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं बोर्ड और पद से इस्तीफा दूंगी इसके साथ ही आखिरी सांस तक वर्मा के खिलाफ धरने पर बैठी रहूंगी... 


You can share this post!