बिहार : सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद नहर में सुबह नोटों के बंडल (Note bundle in sasaram) होने की सूचना पर लोगों में उन्हें लूटने की आपाधापी मच गयी. कीचड़ सने पानी में लोग घंटों नोटों के बंडल खोजते रहे. जिसे जो हाथ लगा, लेता गया. जैसे-जैसे इसकी जानकारी आसपास के लोगों को होती गयी और भीड़ बढ़ती गयी. हालांकि, दोपहर तक पुलिस इसे अफवाह ही कहती रही. लेकिन कई लोग नोटों के बंडल हाथ, तो कुछ लोग अपनी पैंट की पोटली बना कर ले जाते देखे गये. इनमें 200, 100, 50 और 10 रुपये के नोटों के बंडल नजर आये...
नहर में नोटों के बंडल होने की खबर सुन दौड़े ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह शहर के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मुरादाबाद मुहल्ले के समीप नहर में नोटों के बंडल होने की खबर सुन ग्रामीण नहर की ओर दौड़ पडे. किसी ने पैंट की पोटली बनायी, कोई दौड़ कर घर से थैला ले आया. कीचड़ सने पानी में युवा, वृद्ध, महिला, बच्चे उतर पड़े. जिनके हाथ जो बंडल लगे, लेते गये. नोटों के बंडल को बटोरने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा....