SAMACHAR

शहर सरकार कराएगी शहर वासियों को इलेक्ट्रॉनिक बसों की सैर...निगम ने की 244 बसे खरीदने की तैयारी.....

रांची: नगर सरकार शहरवासियों को बेहतर व प्रदूषण रहित बस सर्विस देने की योजना बना रही है ग्रीन रांची क्लीन रांची की परिकल्पना के साथ इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है पुरानी डीजल बसों को जहां सीएनजी कीट के साथ अपग्रेड किया जाएगा वहीं दूसरी ओर 30 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी कर शहरवासियों को नया अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है.... 

तीन महीने में खरीदी जाएंगी 244 बसें

बता दें कि नगर निगम रांची के द्वारा तीन माह के अंदर 244 नई बसों की खरीदारी की जाएगी। ताकि शहर में बस यात्रियों की आपाधापी को कम किया जा सके। बसों की खरीदारी के लिए डीपीआर तक तैयार किए जा चुके हैं और पहले चरण में 40 बसों की खरीदारी व अपग्रेडेशन के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया भी की जा चुकी है.... 

सफर को बनाएगा बेहतर और राहत भरी

बताया जा रहा है कि करीब 30 बसें ऐसी हैं जो पूरी तरह से कंडम हो चुकी हैं और नागा बाबा खटाल स्थित डंपिंग यार्ड में यूं ही सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। ऐसी स्थिति में बसों की खरीदारी व अपग्रेडेशन का कार्य संजीवनी की तरह काम करेगा। साथ ही बस यात्रियों की बढ़ती भीड़ को भी बेहतर व राहत भरी सफर का आनंद आएगा... 

पिंक बसों की बढ़ेगी संख्या

महिलाओं की सुविधा के लिए नगर निगम के द्वारा सड़कों पर चलाई जाने वाली पिंक बसों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। साथ ही इन बसों का परिचालन कचहरी चौक से डोरंडा के अलावे तुपुदाना व धुर्वा तक किए जाने का भी प्रस्ताव है.... 

नगर निगम के इस फैसले के बाद शहर के बाहरी इलाकों से आने वाली सैकड़ों महिलाओं को राहत मिलेगी। दरअसल कचहरी चौक से डोरंडा तक पिंक बसों का परिचालन होने से तुपुदाना व धुर्वा इलाके से आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है... 

तीन माह के अंदर पूरी होगी प्रक्रिया

रांची नगर निगम आयुक्त शशि रंजन ने बताया कि शहर में बस यात्रियों की बढ़ती संख्या व प्रदूषण के स्तर को कम करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं 244 नई बसों की खरीदारी की जा रही है, जिसमें 30 इलेक्ट्रिक बसों का प्रायोगिक तौर पर परिचालन किया जाएगा साथ ही पुरानी डीजल बसों को अपग्रेड कर सीएनजी बसों में कंवर्ट किया जाएगा ये सारी कवायदें तीन माह के अंदर पूरी कर ली जाएंगी.... 

You can share this post!