SAMACHAR

नगर परिषद भवन की छत पर चढ़ा पार्षद....बोला वार्ड में बस्ती के पट्टे नहीं मिल रहे...आमजन में विरोध

अलवर : नगर परिषद के पार्षद देवेंद्र रसगनिया सोमवार को नगर परिषद भवन की छत पर चढ़ गए 2 मंजिला भवन की छत पर चढ़ने के बाद कहा कि उसके वार्ड में कच्ची बस्ती के पट्टे जारी नहीं हो रहे हैं इस कारण जनता की मांग को लेकर विरोध जताने के लिए नगर परिषद आयुक्त के चैंबर के ऊपर भवन पर चढ़ना पड़ा है.... 

पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने बताया कि उनके वार्ड 11 में कच्ची बस्ती के पट्टे नहीं मिले हैं दिल्ली दरवाजा बाहर व हजूरी गेट सहित आसपास में एक भी पट्टा नहीं मिलने से आमजन में विरोध है स्टेट ग्रांड व 69ए की पट्टे की फाइलों की विज्ञप्ति तक जारी नहीं हो सकी है विभाग में इस काम में बाबू भी नहीं लगा रखा है सफाई के नए ठेके को लेकर बोर्ड की मीटिंग तक नहीं हो रही है रोड लाइट सही नहीं हो पा रही हैं... 

तो फिर से बड़ा विरोध

पार्षद करीब 30 मिनट तक भवन की छत पर चढ़ा रहा इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद नीचे आ गया पार्षद ने चेताया कि जल्दी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो पूरे वार्ड के लोग बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.... 

You can share this post!