SAMACHAR

जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे पूर्व विधायक बोले....सीवर डालने को खोदी गई सड़कों को छोड़ गई एजेंसी...

सहारनपुर : नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल भी पहुंचे उन्होंने नगरायुक्त से कहा, गत्ता मिल कॉलोनी की सड़कों और मुख्य मार्ग की सड़कों में सीवर लाइन डाली गई थी जिस कारण सड़कों को तोड़ा गया था संबंधित एजेंसी सड़क को खोदकर छोड़ गई है सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिस कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क को बनवाने के निर्देश दिए.... 

नगर निगम में जनसुनवाई करते हुए नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने जलकल विभाग को शहर में लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने निगम के सभी वाटर कूलर चालू कराने को कहा उन्होंने अधिशासी अभियंता को इस संबंध में बुधवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए नगरायुक्त ने वार्ड 62 की सायमा द्वारा वाटर कूलर लगवाने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र के संदर्भ में दिए उन्होंने शहर में चल रहे ट्यूवैलों की स्थिति की भी जानकारी ली अधिशासी अभियंता सुशील सिंघल ने बताया, 217 ट्यूवैलों में से 216 कार्य कर रहे हैं जनसुनवाई के दौरान 25 शिकायतों में से चार का तुरंत निपटारा किया गया.... 

वार्ड 33 के रामविहार कॉलोनी के राजवीर शर्मा ने वार्ड 33 में, वार्ड 63 गोटेशाह साबरी का बाग के शाहगुल ने वार्ड 63 में तथा पार्षद मंसूर बदर ने वार्ड 43 में ईदगाह रोड़ पर नालियों तथा सड़कों की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिस पर तुरंत सफाई निरीक्षकों को भेजकर सफाई कार्य कराया गया। पार्षद मंसूर ने सड़क व नाली की मरम्मत कराने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया.... 

इसके अतिरिक्त अधिकांश शिकायतें सड़क व नाली निर्माण के अलावा पाइप लाइन डलवाने, पानी लिकेज, पानी निकासी आदि से संबंधित रही वार्ड 4 पंत विहार के रहने वाले एसके रावत ने नाली पर अतिक्रमण हटवाने की मांग की नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एसके तिवारी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.... 

You can share this post!