भरतपुर : शहर में पुलिस और व्यापारियों में जमकर धक्कामुक्की हुई इस दौरान पुलिस इतनी बेबस दिखी की वह व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं कर पाई। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल सहित नगर निगम की टीम और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात था इसके बाद भी सीओ सतीश वर्मा से जमकर धक्का मुक्की हुई इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करवाया....
दरअसल नगर निगम को कई दिनों से बाजार में बाजार में जाम की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद नगर निगम की टीम बाजार में फुटपाथ से अतिक्रम हटाने के लिए पहुंची जैसे ही टीम कुम्हेर गेट इलाके में व्यापारी नेता नरेंद्र गोयल की दुकान पर पहुंची तो, व्यापारी नेता नरेंद्र गोयल के नेतृत्व में कई व्यापारी प्रशासन के विरोध में इकट्ठे हो गए, और अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध करने लगे इस दौरान व्यापारी पुलिस के सीओ सतीश वर्मा से भिड़ गए जिसके बाद बाकी पोलिवेकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से पुलिस और व्यापारियों ने बीच बचाव करवाया, और पुलिस बैकफुट पर आ गई....
मुख्य बाजार बिजली घर से लेकर कुम्हेर गेट तक बाजार में फुटपाथ और सड़क पर व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों का सामान लगाकर अतिक्रमण करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी, दो दिन पहले मथुरा गेट के पास जनाना अस्पताल जा रही एक एम्बुलेंस जो एक प्रसूता को लेकर जा रही थी वह शहर के अतिक्रमण के कारण लगभग आधा घंटा जाम में फंसी रही सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम प्रशासन को आमजन द्वारा कई दिनों से मिल रहीं थी...
नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल ने बताया कि, शहर में सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत आये दिन आम जन से प्राप्त हो रही थी खासकर प्रसूता को ले जा रही एक एम्बुलेंस भी विगत दिन जाम में फस गई थी आज शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जा रहा था लोगों से समझाइश भी की जा रही है, और चेतावनी भी दी गई है की फुटपाथ पर अगर कोई भी व्यापारी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी....