SAMACHAR

नगर निगम ने सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजे 11 अवैध कॉलोनियों के नाम...15 और की सूची तैयार

रोहतक : नगर निगम के आउटर में बस रही अवैध कॉलोनियों को नई पॉलिसी के तहत मूलभूत सुविधाएं देने की आस जगी है इसके लिए नगर निगम की ओर से सरकार के पास मंजूरी के लिए 11 अवैध कॉलोनियों के नाम भेजे गए हैं अब सरकार की ओर से कैबिनेट की बैठक में इन अवैध कॉलोनियों को मानकों के अनुरूप मिलने पर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए ऐलान किया जाएगा फिलहाल नगर निगम ने 11 नाम अनुमोदित किए हैं.... 

इसके अलावा 15 नई अवैध कॉलाेनियों में सर्वे करवाकर उनकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है जल्द ही सरकार इन पर फैसला ले सकती है जो अवैध कॉलोनी नियमों की पालना करती होंगी, उन पर सरकार की ओर से कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकेगी अब गेंद सरकार के पाले में है.... 

इन अवैध कॉलोनी के नाम भेजे चंडीगढ़

सरकार के पास भेजी गई 11 अवैध कॉलोनी की सूची में नजदीक वन सिटी सेक्टर 7-37 रोड, मस्तनाथ नगर, मस्तनाथ नगर-2, रामराज नगर, राजीव नगर-2, राजीव नगर-3, गढ़ी बोहर, मस्तनाथ नगर-3, बोहर, बोहर आउटर, बोहर आउटर-2, राजीव नगर-3 को शामिल किया गया है... 

इन मानकों पर परखी गईं अवैध कॉलोनियां

पॉलिसी के तहत यदि ये कॉलोनी डेवलपमेंट प्लान की शर्त को पूरा करती होंगी और जो किसी ग्रीन बेल्ट का भाग नहीं हाेंगी। गलियों की चौड़ाई के लिए 6 मीटर, 9 मीटर और 12मीटर की गलियों के पॉलिसी अनुसार मिलने पर ही उन्हें सरकार के स्तर पर मंजूरी दी जाएगी... 

मनमोहन गोयल, मेयर, नगर निगम

नगर निगम की ओर से सर्वे करने के बाद 11 नाम को चंडीगढ़ भेजा गया है इन कॉलोनियों में सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही मूलभूत सुविधाएं दी जा सकेंगी... 

You can share this post!