Aligarh News : अलीगढ़ की जमालपुर सब्जी मंडी के निकट नगर निगम संपत्ति पर 30 वर्ष पट्टे की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी संपत्ति पर कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता ने ज़मीन से अवैध कब्जा हटाते नगर निगम की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया है वर्तमान में इस संपत्ति की कीमत लगभग 100 करोड़ के आंकी जा रही है....
1963 में अनूपशहर रोड़ के पास ग्राम जमालपुर माफी की भूमि नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइण्ड यूपी स्टेट ब्रान्च अलीगढ़ को दृष्टिहीन व्यक्तियों की ट्रेनिंग एवं एडजस्टमेण्ट सेन्टर को शिक्षण कार्य हेतु 1983 से 30 वर्ष के लिए मात्र एक रुपए प्रीमियम तथा एक रुपए वार्षिक किराये पर दी गई थी यह पट्टा 30 जनवरी 2013 को समाप्त हो चुका था इसके बाद भी भूमि एवं भवन का उपयोग व्यावसायिक रूप से शादी-विवाह समारोह के लिए गेस्ट हाउस के रूप में भी कियी जा रहा था....
यहां पर ब्लाइंड स्कूल का संचालन स्कूल के रूप में करोना काल से बिल्कुल बंद था स्कूल को व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था लगभग 50 से 60 गाड़ी दो से तीन हजार प्रतिमाह किराए पर लेकर टैक्सी स्टैंड बनाया गया था यहीं पर प्राइवेट कोचिंग सेंटर भी चलाया जा रहा था नगर निगम ने संपत्ति से अवैध कब्जा हटाते हुए तालाबंद कर अपना कब्जा ले लिया....