लखनऊ : शहर की दीवारों पर पोस्टर लगाने और पेंटिंग करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है पूरे शहर में अभी तक करीब 500 लोगों को नोटिस दिया गया है इसमें न्यूनतम 20 हजार रुपए का जुर्माना नगर निगम की टीम की तरफ से लगाया गया है अभी तक शहर में इससे करीब 5 लाख से ज्यादा की वसूली भी हो गई है....
नगर निगम प्रचार विभाग के प्रभारी अशोक सिंह का कहना है कि सदन में इसको लेकर प्रस्ताव पास हुआ था इसमें 20 हजार से कम वसूली नहीं हो सकती है ऐसे में कम से कम 20 हजार रुपए का जुर्माना तो देना ही पड़ेगा
कोचिंग और जॉब देने वाले सबसे ज्यादा
शहर में सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर और जॉब देने वाली संस्थाएं ऐसे पोस्टर लगाती है कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई तो आसान है लेकिन जॉब देने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई मुश्किल हो रही है उनके पर्चे में केवल नंबर दिया रहता है इस आधार पर नोटिस के एड्रेस निकालना मुश्किल हो रहा है ऐसे में अधिकारी पहले उन नंबरों पर फोन करते है पूरी जानकारी लेते हैं और उसके बाद नोटिस भेजते है
जी- 20 को ध्यान में रखते हुए चल रहा सफाई अभियान
जी- 20 सम्मेलन को लेकर पूरे शहर में सफाई अभियान चल रहा है इसकी वजह से यह अभियान भी तेज कर दिया गया है शहर के सभी 8 जोन में इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है रविवार रात को जोन एक के जोनल अधिकारी नरेन्द्र वर्मा ने अभियान चला कर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की वॉल पेंटिंग और पैलेट से पूरे शहर को गन्दा किए जाने के कारण सीएमओ और एसडीएम की मौजूदगी में पान दरीबा स्थित ग्लोबल क्लिनिक को बंद कर दिया गया है...