SAMACHAR

नगर पालिका ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम मचा हड़कम्प.....

बलिया : बारिश के मौसम से पहले नगर के नालियों की अच्छी से सफाई हो जाय इसके लिए नालियों की सफाई का अभियान जोरो पर चल रहा है... 

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी ने क़दम चौराहा से अमृतपाली मार्ग पर नाला/नाली की सफाई को लेकर जगह-जगह नोटिस चस्पा किया है नोटिस में नाला/नाली के ऊपर गुमटी/पटिया व पक्का निर्माण करने वालों को तीन दिन के अन्दर अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गयी है ऐसा नही करने पर अतिक्रमण अभियान के तहत अतिक्रमण हटाए जाने पर जुर्माना वसूल करने की बात भी लिखी गयी है नगर पालिका की नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.... 

You can share this post!