फिरोजाबाद : अधूरी गलियों के निर्माण नहीं होने से परेशान लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। लोग व बच्चे अपने गले में तख्तियां डालकर नगर निगम पहुंचे और प्रदर्शन करते नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। साथ ही अधूरे छोड़ गए कार्य को पूरा कराने की मांग की...
श्रीराम कॉलोनी के लोग बीते कई दिनों से परेशान हैं क्षेत्र में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया था इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को मोहल्ले के लोग व बच्चे गले में तख्तियां डालकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे प्रदर्शन कर गलियों के निर्माण की मांग की लोगों का कहना है कि वार्ड संख्या 34 में श्रीपाल कॉलोनी में लगभग 30 मीटर लंबी गली को अधूरा छोड़ दिया गया है। गलियों का निर्माण न होने से हर समय जलभराव रहता है। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया। आश्वासन के बाद सभी अपने घर लौट गए इस मौके पर रामादेवी, संध्यादेवी, मीरादेवी, रेखादेवी, शिव कुमार राठौर, रूप सिंह कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, लखपत सिंह कुशवाहा तथा श्यामबाबू राठौर मौजूद थे....