नगर निगम चुनाव में भाजपा ने जहां विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया, वहीं सपा ने आधी सीटों पर मुख्य लड़ाई में रहकर अपने वजूद का अहसास भी कराया वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव के लिहाज से देखें तो इस बार कांग्रेस और भी नीचे चली गई बसपा भी मात्र चार ही सीटों पर सत्ताधारी दल को सीधे टक्कर दे सकी अलबत्ता, मेरठ में ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन सपा के लिए जरूर चिंता का सबब है लेकिन यूपी में अब ट्रिपल इंजन सरकार है और शहरों में भाजपा का दबदबा कायम हैं....
मेयर के चुनाव में सपा के प्रत्याशी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और अयोध्या जैसी अहम सीटों के अलावा अलीगढ़, प्रयागराज, फिरोजाबाद और कानपुर में दूसरे स्थान पर रहे बरेली में भी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ही दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह से सपा कुल नौ सीटों पर दूसरे स्थान पर रही, वहीं 2017 के मेयर चुनाव में सपा 5 सीटों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली और अयोध्या में दूसरे स्थान पर रही थी....
पिछले चुनाव में बसपा ने मेरठ और अलीगढ़ में मेयर पद कब्जाया था तो सहारनपुर, झांसी और आगरा में दूसरे स्थान पर रही थी इस बार सहारनपुर, गाजियाबाद, मथुरा और आगरा में ही वह मुख्य लड़ाई में दिखी यानी, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार नगर निगम चुनाव में उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा...
मेयर चुनाव के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस को लेकर यूपी के मतदाता कोई खास आशांवित नहीं है हालांकि, मुरादाबाद में उसका प्रत्याशी काफी कम 3589 मतों के अंतर से हारा, पर वहां के अलावा कांग्रेस झांसी और नव गठित नगर निगम शाहजहांपुर में ही दूसरे स्थान पर रहा जबकि, पिछले चुनाव में कांग्रेस 5 नगर निगम क्षेत्रों गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद में दूसरे स्थान पर रही थी इस बार मथुरा में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को सपा ने भी अपना समर्थन दिया था, पर वहां दूसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी रहा मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी के टक्कर में आने के स्पष्ट राजनीतिक संकेत हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का पढ़ा-लिखा मतदाता इस विकल्प पर भी विचार कर रहा है....
गोरखपुर में सपा को छोड़ सभी 11 की जमानत जब्त
गोरखपुर में जीत-हार का अंतर 60 हजार से अधिक मतों का रहा। वहां सपा उम्मीदवार को छोड़ बाकी सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। सहारनपुर नगर निगम में विजयी हुए भाजपा के डॉ. अजय कुमार को पूर्व विधायक इमरान मसूद की भाभी व बसपा प्रत्याशी खतीजा मसूद ने कड़ी टक्कर दी अजय कुमार 8031 मतों से जीते गाजियाबाद में भी भाजपा प्रत्याशी के आसपास कोई नहीं दिखा प्रयागराज, मथुरा और मेरठ में भी हार-जीत का अंतर एक लाख से ज्यादा का रहा झांसी में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई...
महापौर
सीट : विजेता
लखनऊ : सुषमा खर्कवाल
गोरखपुर : डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
वाराणसी : अशोक तिवारी
प्रयागराज : गणेश चंद्र उमेश केसरवानी
अयोध्या : गिरीश पति त्रिपाठी
कानपुर : प्रमिला पांडेय
अलीगढ़ : प्रशांत सिंघल
मेरठ : हरिकांत अहलूवालिया
झांसी : बिहारी लाल आर्य
शाहजहांपुर : अर्चना वर्मा
सहारनपुर : अजय सिंह
मुरादाबाद : विनोद अग्रवाल
मथुरा-वृंदावन : विनोद अग्रवाल
गाजियाबाद : सुनीता दयाल
बरेली : उमेश गौतम
फिरोजाबाद : कामिनी राठौर
आगरा : हेमलता दिवाकर