कैमूर : भभुआ नगर परिषद के बोर्ड के बैठक में वार्ड पार्षदों ने जमकर हंगामा किया हंगामा के बाद कार्यपालक पदाधिकारी बैठक छोड़कर भाग खड़े हुए जब मीडिया वाले वहां पहुंचे तब जाकर बैठक शुरू हुई भभुआ नगर परिषद में योजनाओं को लेकर बोर्ड की बैठक चल रही थी तभी वार्ड 17 के पार्षद ने चमन लाल पोखरे की साफ सफाई का मुद्दा उठा दिया उन्होंने आरोप लगाया कि पोखरे की सफाई अभी तक नहीं हुई कार्यपालक पदाधिकारी का कहना था कि सफाई हो चुकी है फिर क्या था हंगामा शुरू हो गया कार्यपालक पदाधिकारी ने जब जबाब नहीं दिए तो नगर सभापति से जवाब मांग गया जिसको लेकर नागरसभापति भड़क गए और बैठक छोड़ चले गए....
SAMACHAR